HomeBreaking Newsदीपका SECLमें मजदूरों का विरोध, वेतन से विश्वकर्मा पूजा चंदा कटौती पर...

दीपका SECLमें मजदूरों का विरोध, वेतन से विश्वकर्मा पूजा चंदा कटौती पर जताई आपत्ति

छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :-  साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दीपका क्षेत्र में 100 से अधिक मजदूरों ने कार्मिक प्रबंधक को पत्र लिखकर वेतन से विश्वकर्मा पूजा के लिए चंदा कटौती पर कड़ा विरोध जताया है। मजदूरों ने पत्र में मांग की है कि पूजा के लिए चंदा उनकी सैलरी अकाउंट से न काटा जाए, बल्कि वे इसे स्वेच्छा से अपने हाथों से देना चाहते हैं।

- Advertisement -

पत्र में मजदूरों ने कहा, “हम विश्वकर्मा पूजा के महत्व को समझते हैं और इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन चंदा कटौती हमारी सहमति के बिना नहीं होनी चाहिए। हम स्वेच्छा से चंदा देना चाहते हैं।” मजदूरों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सैलरी से स्वचालित कटौती बंद होनी चाहिए।

इस मुद्दे पर अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। मजदूरों का यह कदम उनकी एकजुटता और अधिकारों के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। इस मामले में आगे की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Must Read