HomeBreaking Newsजल सरंक्षण के लिए मनरेगा के महिला श्रमिकों ने किया श्रमदान बेहतर...

जल सरंक्षण के लिए मनरेगा के महिला श्रमिकों ने किया श्रमदान बेहतर भविष्य के लिए जल संसाधनों की सफाई सफाई से जीने की आजादी थीम पर कार्य

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को ग्रामों में जल सरंक्षण एवं जल संचय के उद्देश्य से मनरेगा के महिला श्रमिकों,ग्रामीणों ने श्रमदान करके तालाब ,डबरी ,नालों का सफाई अभियान चलाया.
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत दिनांक 07 से 13 मार्च 2022 तक राज्य में आईकोनिक वीक मनाया जा रहा है . इसके तहत 12 मार्च को बेहतर भविष्य के लिए जल संसाधनोंको को सुरक्षित करने के लिए मनरेगा के महिला श्रमिकों द्वारा मनरेगा से गाँवो बनाये गये तालाब, डबरी,नालों आदि जल संसाधनों की साफ सफाई की गयी.जल स्त्रोतों की साफ सफाई के लिए महिला श्रमिक,ग्रामीण बढ कर आगे आये और स्वेच्छा से 01 घंटे श्रमदान किया . जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत जेंजरा की डबरी ,ग्राम पंचायत शुक्लाखार के अमझारिया नाला केराझरिया के राधासागर तालाब ,रैनपुर खुर्द के बंधानी तालाब ,सगुना के सागौन तालाब,नोनबिर्रा के भदरापारा तालाब,बिंझ्रा के नागरमुड़ा तालाब,पहंदा तालाब भैसामुड़ा के तालाब भुलसीडीह नाला,तिलई कन्दैई नाला आदि जल सरंचनाओ की साफ सफाई की गयी . रामप्रसाद कोराम, श्रीमती कांति दीवान जनपद पंचायत सदस्य कटघोरा सरपंच,उपसरपंच,पंच आदि जनप्रतिनिधि सहित महिला श्रमिक,स्वेच्छाग्राही,विकास खंड समन्वयक कटघोरा स्वच्छ भारत मिशन,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तकीनीकी सहायक, सचिव,रोजगार आदि ग्रामीणों ने श्रमदान में सहभागिता की ।

Must Read