HomeBreaking Newsमनरेगा के संसाधनों से महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना...

मनरेगा के संसाधनों से महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना होगाः मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कार्य करने वाली महिला श्रमिकों को अपने सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए स्वयं को आगे आना होगा। महात्मा गांधी नरेगा के तहत सृजित व्यक्तिगत परिसंपत्ति का लाभ लेकर महिलाएं स्वावलंबन की राह पर आगे बढे़ तभी समाज की, प्रदेश की उन्नति सम्भव है। उक्त उदगार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज राज्य स्तरीय मनरेगा महिला हितग्राही सम्मान समारोह में व्यक्त किये। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत राज्य में आईकोनिक वीक मनाया जा रहा है इसी श्रृंखला में आयोजित इस वर्चुवल कार्यक्रम में श्री सिंहदेव ने विभिन्न जिलों की महिला हितग्राहियों से व्यक्तिगत परिसंपत्ति निर्माण के बाद उनके जीवन में आये बदलाव के विषय में बात की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट कोेरबा में उपस्थित श्रीमती शिवकला कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा एवं श्रीमती वंदना गवेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा ने मनरेगा के तहत अपनी निजि भूमि में परिसंपंत्तियों का निर्माण कर आजीविका संवर्धन करने वाली जिले की 05 महिला हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन महिलाओं ने श्रीमती सुखबाई, ग्राम पंचायत गोढ़ी जनपद पंचायत कोरबा, श्रीमती वृन्दा बाई ग्राम सलोरा ख जनपद पंचायत कटघोरा, श्रीमती खुशी बाई, ग्राम पंचायत भैसामुड़ा, जनपद पंचायत करतला, श्रीमती बुधवरा बाई, ग्राम पंचायत नोनबिर्रा जनपद पंचायत पाली एवं श्रीमती बचन बाई, ग्राम पंचायत बांगो, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा शामिल है। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, महात्मा गांधी नरेगा इकाई जिला पंचायत कोरबा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Must Read