HomeBreaking Newsजटराज में ग्रामवासियों की सहमति से परिसंपत्तियों का सर्वे प्रारंभ

जटराज में ग्रामवासियों की सहमति से परिसंपत्तियों का सर्वे प्रारंभ

छत्तीसगढ़/कोरबा :- अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा के कार्यालय में दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को प्रशासन, एसईसीएल प्रबंधन एवं ग्राम जटराज के ग्रामवासियों के मध्य अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई थी। इसमें बसाहट, रोजगार एवं मुआवजा संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

- Advertisement -

वार्ता से संतुष्ट होकर ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से परिसंपत्तियों के सर्वे के लिए सहमति प्रदान की। इसके अनुक्रम में आज दिनांक 03 नवम्बर 2025 को ग्रामवासियों की उपस्थिति एवं आपसी सहमति से कुल 12 परिसंपत्तियों का सर्वे किया गया। सर्वे कार्य राजस्व विभाग एवं एसईसीएल की संयुक्त टीम द्वारा संपन्न किया गया। मौके पर तहसीलदार दर्री सुश्री प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार दीपका श्री अमित केरकेट्टा एवं एल एंड आर के श्री नवीन चंद्रा अपनी-अपनी टीमों सहित उपस्थित रहे।

Must Read