HomeBreaking Newsकोयला खदान में अचानक पानी बढ़ा, दो अधिकारी बाढ़ में बहे, एक...

कोयला खदान में अचानक पानी बढ़ा, दो अधिकारी बाढ़ में बहे, एक मिला दूसरा लापता

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोरबा जिले में सुबह से हो रही बारिश में आज दोपहर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। जहा निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी के तेज बहाव के चपेट में आ गए । जहां दोनों अधिकारी पानी के तेज बहाव में फंस गए, एक अधिकारी को बड़ी मुश्किल से बचाया गया, वहीं दूसरा अधिकारी जितेंद्र नागरकर पानी के तेज बहाव में बह गये। एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। इस घटना से SECL में हड़कंप मच गया है। लगातार एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है ।

Must Read