छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में अवैध रेत तस्करी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है जहां दिन रात प्रतिबंधित भारी-भरकम पोकलेन मशीनों से नदियों का सीना चीर कर रेत का अवैध उत्खनन एवं तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था । ग्रामीणों के बार-बार मना करने पर भी रेत माफियाओं द्वारा लोगों को डरा धमकाकर रेत के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था मामले में ग्रामीणों ने नदी के किनारे जाकर इसका विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया और इसकी सूचना एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा एवं बांगो पुलिस को दी,
जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बांगो की मौजूदगी में अवैध रेत उत्खनन पर लगी दो पोकलेन मशीनों को जप्त किया गया है वहीं 2 हाईवा गाड़ियों को भी जप्त कर जांच में लिया गया है वहीं अवैध रेत उत्खनन करने वाले क्षेत्रों की भी जांच एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा की जा रही है जिसमें आगे बड़ी कार्यवाही हो सकती है
बताया जा रहा है कि बांगो में मात्र एक रेत खदान गीता देवी अग्रवाल के नाम से स्वीकृत है लेकिन रेत माफिया द्वारा स्वीकृत खदान से हटकर बिना स्वीकृति वाली जगहों से रेत का भंडारण एवं तस्करी को अंजाम दिया जाता है और करोड़ों की कमाई की जाती है लगातार कई वर्षों से भाजपा से जुड़े इसी रेत माफिया का दबदबा क्षेत्र में कायम है जो कि अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखा कर के अवैध कारोबार को लगातार अंजाम दे रहा है ।

















