HomeBreaking Newsगेवरा मुख्यालय के गेट जाम कर ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन के साथ...

गेवरा मुख्यालय के गेट जाम कर ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन के साथ किया नारेबाजी

ठोस आश्वासन के बाद गेट जाम समाप्त, पांच सोमवार को रोजगार में होगी भर्ती, बेरोजगारों ने कहा रोजगार भर्ती नहीं हुई तो खदान को करेंगे बाधित – कुश बंजारा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने तीन फरवरी शनिवार को बेरोजगारों ने रोजगार की मांग को लेकर साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड मेगा प्रोजेक्ट एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के मुख्यालय के मुख्य गेट पर घंटो प्रदर्शन करते हुए गेट के सामने बैठकर रोजगार के नाम पर करते है तमाशा, इन अधिकारियों से क्या कर सकते है आशा ।। बेरोजगारी ने किया ऐसा हाल, अब तो मन स्थिति है बेहेल का ऐसा नारा लगाते हुए रोजगार की मांग किया । ग्रामीण कुश बंजारा ने बताया कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के प्रभावित ग्राम से हैं और गेवरा क्षेत्र अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं उक्त संबंध में प्रबंधन और सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ कई दौर का वार्ता भी हुआ है जिसमें बार-बार केवल आश्वासन ही मिलते आ रहा है रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और कार्यरत कंपनी बाहर से लाकर भर्ती करते जा रही है भूविस्थापित लोग एसईसीएल प्रबंधन और कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों की कार्यालय की चक्कर काट रहे हैं । ग्रामीणों ने पूर्व में ही बेरोजगारों की रोजगार की मांग को लेकर 30 जनवरी को एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन को ज्ञापन देकर स्मरण व अवगत कराया गया था लेकिन पत्र व्यवहार करने के उपरांत इस विषय पर कोई सार्थक पहल व रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया इस वजह से एसईसीएल गेवरा मुख्यालय के मुख्य गेट पर गेट जाम कर प्रदर्शन करते हुए रोजगार की मांग कर रहे हैं । एसईसीएल प्रबंधन की ओर से नव पदस्थ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहरा ने ठोस आश्वासन देते हुए 5 फरवरी सोमवार को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी तब कहीं जाकर गेट जाम आंदोलन को समाप्त किया गया, ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है अफसर को अगर भर्ती प्रक्रिया वादा के अनुरूप नहीं हुआ तो संपूर्ण खदान व कोल परिवहन को बाधित करने के लिए बाध्य होंगे ।

Must Read