HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ के 9 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की...

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी अंचल के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटों के भीतर बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और सरगुजा जिले के कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसका संभावित असर देखने को मिल सकता है, निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति, नदी-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि, ग्रामीण अंचल में आवागमन प्रभावित होने की संभावना, फसल और बिजली आपूर्ति पर असर पड सकता है,  प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों-नालों के आसपास जाने से परहेज करें। मौसम विभाग का यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब प्रदेश के कई हिस्सों में पहले से ही लगातार बारिश हो रही है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Must Read