HomeBreaking News उरगा पुलिस ने 7 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा, जुगाड़ियों के कब्जे...

 उरगा पुलिस ने 7 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा, जुगाड़ियों के कब्जे से 6380 रू. 52 पत्ती ताश जप्त किया

छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं अनुभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में थाना करतला में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जरिए मुखबीर की सूचना पर ग्राम दादरकला खार में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं कि उक्त सूचना पर थाना उरगा की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताएं अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें कुल 07 जुआड़ियान फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये उक्त जुआड़ियान में अमर सिंह कंवर, अजीत सिंह कंवर, रामू प्रसाद साहू, बद्री प्रसाद, हबीब खान, शिव प्रसाद चौहान, भुनेश्वर प्रसाद निर्मलकर शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 6380/- रू, 52 पत्ती ताश एवं बोरी पट्टी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 99/24 धारा 3 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।

Must Read