HomeBreaking Newsमेडिकल कॉलेज पहुंचते ही एक्शन मोड में कलेक्टर कुणाल दुदावत, स्वास्थ्य सुविधाओं...

मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही एक्शन मोड में कलेक्टर कुणाल दुदावत, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, एनआरसी में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी, नोटिस जारी करने के निर्देश

मरीजों के समय पर उपचार, अव्यवस्थाओं पर सख्ती और भविष्य की कार्ययोजना के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। शनिवार सुबह उन्होंने कोरबावासियों की लाइफलाइन माने जाने वाले स्व. बिसाहूदस महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल की।     

- Advertisement -

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक आम मरीज की तरह अस्पताल में प्रवेश कर पंजीयन कक्ष, इमरजेंसी सेवा सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। उन्होंने पंजीयन एवं इमरजेंसी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने तथा शासन द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए।     

करीब दो घंटे तक अस्पताल में रुककर कलेक्टर दुदावत ने मरीजों, उनके परिजनों तथा पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) में भर्ती बच्चों की माताओं से सीधे संवाद कर उपचार, भोजन, दवाइयों एवं अन्य सुविधाओं की स्थिति जानी।

एनआरसी में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी, नोटिस जारी करने के निर्देश

एनआरसी में बच्चों के मनोरंजन हेतु लगाई गई टीवी के बंद मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने किचन का निरीक्षण कर दाल-सब्जी की गुणवत्ता परखी और दाल पतली पाए जाने पर गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। भर्ती बच्चों का वजन कराकर स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की जानकारी भी ली। एनआरसी में पाई गई अव्यवस्थाओं को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।     

सफाई, इमरजेंसी और उपकरणों की मरम्मत पर विशेष जोर

कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने, आपातकालीन मरीजों को त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने तथा आईसीयू में खराब पड़े उपकरणों की एएमसी के तहत मरम्मत कर उन्हें क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी सेवा, शिशु वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड, बर्न यूनिट, एनआरसी, डायलिसिस सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी, मनोरोग, गायनिक, नेत्र विभाग, ओपीडी, एसएनसीयू, सेंट्रल किचन, हमर लैब, ट्रामा सेंटर एवं स्टोर रूम का निरीक्षण किया।     

भविष्य की जरूरतों को लेकर विभागों से मांगी कार्ययोजना

कलेक्टर श्री दुदावत ने मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए भविष्य के विस्तार, अधोसंरचना विकास एवं आवश्यक उपकरणों को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

मरीजों से सीधा संवाद, सुविधाओं पर जताया संतोष

कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से इलाज, दवाइयों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड से उपचार, भोजन की गुणवत्ता एवं समयबद्ध वितरण की जानकारी ली। सेंट्रल किचन में मरीजों के लिए तैयार भोजन की गुणवत्ता भी परखी। मरीजों ने उपलब्ध सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया।

बारिश में पानी रिसाव, पार्किंग और लिफ्ट पर भी दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने

बारिश के समय छत से पानी रिसाव रोकने हेतु PWD से मरम्मत कार्य,

हमर लैब में ऑनलाइन रिपोर्टिंग,

अनुपयोगी सामग्री हटाने,

लिफ्ट, सेंट्रल एसी व रैम्प निर्माण शीघ्र पूर्ण करने,

सीपेज, ड्रेनेज एवं पार्किंग समस्या के समाधान हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, मेडिकल कॉलेज जॉइंट डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंह, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डी.एस. पटेल, सीएमएचओ डॉ. सी.के. सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक महिपाल, मैट्रन राधा राठिया एवं कविता कोसले उपस्थित रहे।

Must Read