HomeBreaking Newsअपडेट: कुसमुंडा खदान के जल सैलाब में बहे अधिकारी की मिली लाश

अपडेट: कुसमुंडा खदान के जल सैलाब में बहे अधिकारी की मिली लाश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में कल बड़ा हादसा हो गया था जिसमें खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिसमें निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी से घिर गए। किसी तरह 3 कर्मचारी बच गए, लेकिन एक अधिकारी पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी तलाश कल से की जा रही थी। यह घटना कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी की है, जहां ओवर बर्डन का काम चल रहा था जहां दोपहर 2 बजे के बाद 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे खदान में जल भराव की स्थिति को देखने के लिए एसईसीएल के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागर अपने तीन साथियों के साथ निरीक्षण करने निकल गए। उनकी लाश आज बरामद की गई है। मृत अधिकारी की पहचान डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर के रूप में हुई है। SECL प्रबंधन जहां पूरे वर्ष कोयला उत्पादन में बढ़ावा देने का कार्य करता है लेकिन समय रहते मौसम की मार से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं करता इसी का खामियाजा आज एक अधिकारी को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी

- Advertisement -

Must Read