HomeBreaking Newsऑपरेशन ‘शांति’ के तहत नववर्ष से पहले कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51...

ऑपरेशन ‘शांति’ के तहत नववर्ष से पहले कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 वारंटियों की गिरफ्तारी, 15 स्थायी वारंटी शामिल

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन शांति” संचालित किया जा रहा है। नववर्ष के आगमन से पूर्व इसी क्रम में कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों से कुल 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 15 स्थायी वारंटी शामिल हैं।

- Advertisement -

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन, थाना कुसमुंडा एवं चौकी मानिकपुर द्वारा 5-5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वहीं थाना उरगा द्वारा 4 स्थायी वारंट एवं थाना बालको द्वारा 3 स्थायी वारंट तामील किए गए। इसके अतिरिक्त थाना कुसमुंडा एवं थाना कटघोरा द्वारा 2-2 स्थायी वारंट की तामिली की गई।

गिरफ्तार किए गए सभी वारंटी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। पुलिस ने कड़ी निगरानी एवं योजनाबद्ध कार्रवाई के माध्यम से इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

कोरबा पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत करना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और सुदृढ़ करना है। असामाजिक तत्वों एवं फरार वारंटियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

कोरबा पुलिस की आम नागरिकों से अपील
  • जिन व्यक्तियों के विरुद्ध वारंट लंबित हैं और जो फरार हैं, उनकी जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को दें।

  • किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।

  • कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और अफवाहों से बचें।

  • नववर्ष को शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

Must Read