कोरबा में 4,458 नए हितग्राहियों को जोड़ने का लक्ष्य, 4,426 आवेदन जमा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- भारत सरकार ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत कर दिए हैं। यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, घरेलू धुएँ से होने वाले प्रदूषण में कमी और रसोई कार्यों में लगने वाले श्रम को कम करने में मदद मिलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन
योजना का लाभ उन गरीब परिवारों की महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं है। पात्रता का निर्धारण स्व-घोषणा/बंचन पत्र के आधार पर होगा, जिसे जिला उज्ज्वला समिति (DUC) द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
-
KYC फॉर्म (फोटो सहित)
-
निवास प्रमाण/PoA (यदि आधार का पता वर्तमान पते से अलग हो)
-
परिवार संरचना दस्तावेज (राशन कार्ड/राज्य शासन प्रमाण पत्र)
-
आवेदक व परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का आधार
-
बैंक खाता विवरण
-
स्व-घोषणा पत्र
*प्रवासी परिवारों के लिए PoA व परिवार संरचना हेतु स्व-घोषणा पत्र मान्य होगा।
आवेदन कैसे करें
-
नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर जाकर
-
ऑनलाइन: pmuy.gov.in
-
नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से
लाभार्थियों को क्या मिलेगा
नए PMUY कनेक्शन के साथ निःशुल्क पैक प्रदान किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं—
-
बिना डिपॉजिट सिलेंडर
-
प्रेशर रेगुलेटर
-
सुरक्षा होज
-
DGCC (डोमेस्टिक गैस उपभोक्ता कार्ड)
-
प्रशासनिक शुल्क माफ
इसके साथ निःशुल्क गैस चूल्हा और पहला रिफिल भी OMCs द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना की पृष्ठभूमि और प्रभाव
मई 2016 में शुरू हुई उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 10.33 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। एलपीजी उपयोग में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है—
FY 2019-20: 3.01 रिफिल/वर्ष → FY 2024-25: 4.47 रिफिल/वर्ष।
यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, घरों की स्वच्छता और जीवन स्तर सुधार में अहम भूमिका निभा रही है।
कोरबा जिले की स्थिति
श्रीपाद बक्षी मंडल एलपीजी प्रमुख ने कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस कांफ्रेंस लेते हुए बताया कि कोरबा जिले में कुल 2.64 लाख एलपीजी कनेक्शनधारी हैं, जिनमें 1.70 लाख उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं। जिले को 4,458 नए उज्ज्वला लाभार्थियों का लक्ष्य मिला है, जिनमें से 4,426 आवेदन जमा हो चुके हैं। जिले में कुल 23 एलपीजी वितरक कार्यरत हैं।
योजना का लाभ उन्हीं हितग्राहियों को मिलेगा, जिनके पास न तो आयकर (ITR) है, न मोटरसाइकिल, न फोर व्हीलर—ऐसे 13 पात्रता बिंदु निर्धारित हैं। साथ ही हर वर्ष KYC अपडेट कराना अनिवार्य है। सभी कनेक्शन धारियों को केवाईसी करना अनिवार्य है यह नियम 18 दिसंबर 2023 से लागू है, बावजूद इसके कोरबा में अभी भी लगभग 90 कनेक्शनधारियों ने KYC नहीं कराया है। उन्होंने अपील की है कि पात्र हितग्राही समय पर KYC अपडेट कराएं और योजना का लाभ सुनिश्चित करें। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निर्मल माहेश्वरी, वरिष्ठ प्रबंधक (एलपीजी –सेल्स) रायपुर इंडेन मंडल कार्यालय, राहुल देवांगन , प्रबंधक (एलपीजी –सेल्स) कोरबा एलपीजी सेल्स एरिया मौजूद रहे ।
















