60 टन स्टीम कोयला बडा साईज जुमला कीमती 1,15787 रूपये बताई जा रही , उक्त दोनों गाड़ियां ट्रांसपोर्टर रवि तिवरता के अकाउंट में चल रही थी, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
ट्रक क्रमांक cg15 AC 8790 का चालक विवेक चौबे पिता जटाशंकर चौबे उम्र – 32 साल निवासी महदेईया थाना नगर उतारी हरिखिलो कला जिला गढवा झारखण्ड
ट्रेलर क्रमांक cg 04 ZD 0445 का चालक एकराम अंसारी पिता सुकम अंसारी उम्र – 22 साल निवासी ग्राम थाना – रंका जिला गढवा झारखण्ड
छत्तीसगढ़/कोरबा :- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर अति0पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा0पु0से) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह (रा0पु0से) के मार्गदर्शन पर अवैध कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके पालन में समय समय पर थाना दीपका द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है उक्त आदेश के पालन में दिनांक 15/04/2022 के 20:00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दीपका कोयला खदान से ट्रक क्रमांक CG15 AC 8790 एवं ट्रेलर क्रमांक CG 04 ZD 0445 से स्टीम कोयला बडा साईज लोड कर बिलासपुर की ओर ले जा रहा है सूचना पर दीपका चौक में वाहन को रोककर चेक करने पर दोनों गाडियों में स्टीम कोयला बडा साईज लोडकर ले जाते पाया गया। उक्त दोनों वाहनों में स्टीम कोयला लोडकर परिवहन कर धोखाधडी करने का संदेह होने से मौके पर धारा 102 जाफौ0 पर जप्त किया गया है। उक्त दोनो गाड़ियाँ Transporter रवि तिवरता के अकाउंट मे चल रही थी। जिससे पूछताछ किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व तक कोल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि रात में और सुबह देर शाम प्रतिबंधित क्षेत्र कोरबा कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होते हुए स्टीम कोयले से लदे चोरी के कोयले के ट्रक निकल रहे थे जिसकी खबर सुर्खियां न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाई थी जिसके बाद प्रशासन की टीम ने कुछ अवैध कोयले के यार्डो में छापामर कार्रवाई करते हुए जब्ती की कारवाही की थी लेकिन अभी भी जिले के अनेक कोल माइंस क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों के माध्यम से कोल माफिया कोयला खदानों से ग्रामीणों की जान जोखिम में डालकर कोयला निकलवा रहे हैं इसके बाद उस कोयले को ओने पौने दाम पर कोल माफिया खरीद कर अन्य क्षेत्रों में भारी तादाद में सप्लाई कर रहे हैं ,
सूत्रों की माने तो कोरबा जिले के अलग-अलग कोल माइंस क्षेत्रों से हर दिन 60 लाख से ऊपर कोयले की चोरी कर अन्यत्र जगहों पर रात के अंधेरे में निकाला जा रहा है । इस कोयले के काले कारोबार में एक कोल माफिया का पूरा गिरोह काम कर रहा है जो दर्जनों छोटे-छोटे गिरोह के रूप में अलग-अलग कोयला खदानों में कार्य कर रहा है और कोल माफिया को अवैध कोयला उपलब्ध कराते हुए उसके अवैध काले हीरे के कारोबार को आगे बढ़ा रहा है जिसमें भारी तादात पर नव युवकों का गिरोह कार्य कर रहा है ।