HomeBreaking News66 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता भोपाल में चयनित हुए SECL वॉलीबाल...

66 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता भोपाल में चयनित हुए SECL वॉलीबाल ग्राउंड के दो खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ कोरबा :- 66 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोरबा जिले के पी.डब्लू.डी रामपुर स्कूल के वैभव गर्ग अंडर -(19 बालक ) सन राइज स्कूल के नित्या सिंह कवर -अंडर -19 (बालिका) दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है वह 8 जून को दुर्ग से भोपाल के लिए निकलेंगे जो की भोपाल में 10/06/2023 से 13/06/2023 राष्ट्रीय खेल आयोजित है,
दोनों बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन वॉलीबॉल के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह सचिव श्री सुशील गर्ग वरिष्ठ खिलाड़ी ज्ञानेश तिलवंकर ,शैलेस तिवारी, नवीन सिंह , नलींद्र सिंह पवार ने प्रतिभागी बालक बालिकाओं को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किए एवं राष्ट्रीय खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ आशीष प्रदान किए ।

Must Read