छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर 17 सितंबर 2025 को जिला चिकित्सालय कोरबा (100 बेड हॉस्पिटल परिसर) में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
- Advertisement -
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी कोरबा, कोरबा ऑटो डीलर एसोसिएशन, जिला बस संघ, जिला ऑटो संघ, परिवहन सुविधा केन्द्र, प्रदूषण जांच केन्द्रों के पदाधिकारी तथा शहर के अनेक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।
शिविर के दौरान अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह जरूरतमंदों के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। सेवा पखवाड़ा दिवस का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना ही नहीं, बल्कि लोगों को मानव सेवा से जोड़ना भी है।कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना और मजबूत होती है।