HomeBreaking News‘‘हमर स्वस्थ लईका’’ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

‘‘हमर स्वस्थ लईका’’ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न

छत्तीसगढ़/कोरबा :- महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की राह में ‘‘हमर स्वस्थ लईका’’ कार्यक्रम के तहत् गत दिवस 02 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन यूनिसेफ के पोषण समन्वयक डॉ. महेन्द्र प्रजापति तथा एम्स रायपुर श्री जॉन वरून एलेक्जेंडर द्वारा कलेक्ट्रेड ऑडिटोरियम सभाकक्ष में किया गया। जिसमें स्वस्थ भविष्य के लिए सुपोषण के सभी आयाम को शामिल किया गया। सीएमएएम कार्यक्रम अंतर्गत गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों (06 माह से 05 वर्ष) में कुपोषण मुक्त करने हेतु जिले के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित कर रणनीति बनाई गयी। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बताया गया कि लोगो के व्यवहार परिवर्तन से कुपोषण के दुष्चक्र से बाहर निकलना संभव है। साथ ही मजबूत इच्छा शक्ति एवं जनभागीदारी से कुपोषण मुक्त समाज बनाने की दिशा में स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों व प्रचलित सरकारी योजनाओं के तालमेल से इस अभियान को सफल किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान हमर स्वस्थ लईका एप्प का भी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें चिन्हांकित गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की सही जानकारी इंद्राज करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्रीमती रेनू प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Must Read