छत्तीसगढ़/कोरबा :- कुसमुंडा खदान के कांटा घर नंबर 2 के पास कोयला लोड करते समय लोडर की चपेट में आने से ट्रक के हेल्फर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार KD कंपनी का कर्मचारी है मृतक राकेश दास महंत उम्र 26 वर्ष दीपका पताढ़ी निवासी बताया जा रहा है, घटनास्थल पर हेल्पर की हुई दर्दनाक मौत के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर आंदोलन पर बैठ गए और पीड़ित परिवार के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे है । कुसमुंडा खदान के काटाघर नंबर 2 की घटना के बाद कोयला परिवहन बंद हो गया, वही इस बात की सूचना पर कुसमुंडा थाना पुलिस और त्रिपुरा राइफल के जवान मौके पर पहुंचे।