HomeBreaking Newsपॉम मॉल के सामने अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, हटाई...

पॉम मॉल के सामने अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, हटाई गई गाड़ियां

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक बार फिर अवैध पार्किंग के कारण चरमराने लगी है। ट्रांसपोर्ट नगर चौक के आगे स्थित पॉम मॉल के सामने बार-बार अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार शाम बड़ी कार्रवाई की और नियम के बाहर खड़ी गाड़ियों को हटवाया।

- Advertisement -

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही मुख्य सड़क पर दोपहिया वाहन चालक मनमानी पार्किंग करते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पहले से ही संकरी है, ऐसे में वाहन खड़े कर देना हालात को और बिगाड़ रहा है।

अवैध पार्किंग की असली वजह – बचना चाहते हैं शुल्क से
सूत्रों की मानें तो पॉम मॉल के पीछे चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन वहां शुल्क देना होता है। इस शुल्क से बचने के लिए लोग मॉल के सामने ही अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। यही नहीं, कुछ सरकारी अधिकारियों के वाहन भी यहां खड़े किए जाते हैं, जिससे आम लोगों को भी मनमानी की छूट मिल जाती है।

पुलिस ने दोहराई सख्ती
एसपी तक मामला पहुंचने के बाद ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए थे। इसके तहत शुक्रवार शाम को कार्रवाई की गई और सड़क पर अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों को हटाया गया। पुलिस पहले भी इस इलाके में सख्त कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन समस्या लगातार दोहराई जा रही है।शहरवासियों को जागरूक होने की जरूरत है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Must Read