छत्तीसगढ़/कोरबा :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। जिसमें ग्रामीणों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की विशेषताओं के संबंध में जानकारी दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के द्वारा सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मनरेगा की जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की 07 तारीख को रोजगार दिवस आयोजित किये जाये. इसके परिपालन में बुधवार को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया।
रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों को मनरेगा के तहत बनाये गये अमृत सरोवर के महत्त्व और उपयोगिता की जानकारी दी. रोजगार दिवस में मनरेगा की विशेषताएं – कार्य की मांग का अधिकार,जॉब कार्ड उपलब्ध कराना, शिकायतों का निराकरण, 7 पंजी संधारण, जॉब कार्ड अद्यतन, निर्माण कार्यों के नागरिक सूचना पटल का निर्माण एवं उसके महत्व की जानकारी, मनरेगा के तहत किये जाने वाले जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य, जल शक्ति अभियान संबंधी कार्यों की जानकारी, आधार बेस्ड मजदूरी भुगतान, नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम आदि के विषय में बताया गया। जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायत बरीडीह,कुरूडीह,करमंदी, अरदा, लेंगा,पिपरिया, गाड़ापाली,दादर कला, संडेल, कर्रा नवापारा, पुटुवा बिरतराई, तानाखार, मड़ई, पुरेना, ढेलवाडीह,पहन्दा,अमझर खोंडरीपसान,बांझीवन,धवईपुर, करूमहुआ, जेंजरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जिसमें तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण श्रमिक उपस्थित थे।