छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ में आज कुल 5,476 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर मैं 1785 संक्रमितों की पहचान की गई है वही दुर्ग में 800 बिलासपुर में 418 और कोरबा में 403 संक्रमित पाए गए हैं इसके साथ ही 1,933 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं ।