पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में — कड़ाई से पूछताछ जारी
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा क्षेत्र के प्रमुख कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से शहर में सनसनी फैल गई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौतों को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है। 
- Advertisement -
घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिक जांच के आधार पर घटना की दिशा निर्धारित करने में जुटी हुई है। मामले ने शहरभर में गहमागहमी और चर्चा का माहौल बना दिया है।
















