छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ विधानसभा का 13वां सत्र 07 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक नियत किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को बिना कलेक्टर के अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने संबंधित आदेश जारी किया गया है। सत्र अवधि में प्रश्नों का उत्तर निर्धारित समयावधि में शासन-वरिष्ठ कार्यालयों को भेजा जाना आवश्यक होता है।