छत्तीसगढ़/कोरबा :- घर वालों की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोर ने छप्पर तोड़कर 7 लाख रुपए नगदी सहित जेवरातों की चोरी को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक ज्ञानेश्वर प्रसाद साहू रिस्दा बाल्को नगर में रहता है व बालको प्लांट में नौकरी करता है। दिनांक 30.04.2024 के सुबह 10:30 बजे से दिनांक 01.05.2024 के शाम 05:30 बजे के मध्य उसके बंद मकान के रसोई घर के छप्पर को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आलमारी का ताला तोड़कर नगदी रकम एवं सोना चांदी का सामान चोरी कर ले गया है। घर में अलमारी में करीब 700000/ सात लाख रूपये के आसपास नगदी रखा हुआ था एवं सोना चांदी का जेवरात 20 ग्राम सोना एवं 50 तोला चांदी के आसपास रखा हुआ था जो कि गायब मिला। रिपोर्ट पर बालको पुलिस ने धारा 380,457 भादवि के तहत अज्ञात चोर के विरुध्द जुर्म दर्ज कर तलाश जारी रखा है।