उर्जानगर वैष्णो देवी मंदिर बना सांस्कृतिक उल्लास का केंद्र
छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना परिवार दीपका द्वारा सावन माह की पावन बेला में उर्जानगर स्थित वैष्णोदेवी मंदिर परिसर में भव्य सावन उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपका नगर की महिलाओं व बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विविध सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से लोक परंपराओं को जीवंत किया। 
कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, खेलकूद व पारंपरिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिससे वातावरण में उल्लास और जीवंतता का संचार हुआ। हर्षोल्लास के बीच “सावन क्वीन 2025” के रूप में हर्षित राजपूत को चुना गया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति और प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। 
उत्सव में मुख्य रूप से गीता देवी केंवट, दुर्गा राठौर, कुसुमलता, उतरा देवी, पूजा केवट, निशा केवट, सत्यप्रभा सोनवानी, शशि साहू, चित्रलेखा साहू, काजल कुर्रे और प्रेरणा कुर्रे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में महिलाओं की भागीदारी व संगठनात्मक क्षमता ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रेरणा कुर्रे, जिला महासचिव – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (महिला), कोरबा व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना परिवार की सक्रिय सदस्य, ने आयोजन को नेतृत्व प्रदान किया और समाज में महिलाओं की सांस्कृतिक भागीदारी को सशक्त करने का संदेश दिया।
“जहां जनमानस की बात, वहीं सुर्खियां न्यूज़ आपके साथ”















