छत्तीसगढ़/कोरबा :- दीपावली पर्व के पहले दिन यानी धनतेरस पर कोरबा जिले में व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं त्योहार के पहले दिन ही बाजार में उमड़ी भीड़ से पूरे दिन शहर में रौनक बनी रही दरअसल निजी एवं शासकीय उपक्रमों के अधिकारी कर्मचारियों को मिले बोनस ने भी बाजारों में खरीदारी पर चार चांद लगा दिए हैं
कोरबा शहर में धनतेरस पर लगभग ढाई सौ करोड़ के खरीदारी का अनुमान है जो की दिवाली तक लगातार बढ़ते रहने की संभावना है
जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कोरबा के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि कोरोना कल में टूट चुके व्यापारी अब लगातार उभरने लगे हैं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी सेक्टर में 25 से 30% की ग्रोथ देखने को मिल रही है चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग न करने की अपील भी की है उन्होंने कहा कि आए दिन हो रहे ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के चलते ग्राहकों को सतर्क रहने की जरूरत है और देख परख के ही समान खरीदे ताकि उनका आर्थिक नुकसान ना हो
त्यौहारी सीजन में खरीदारी में ऑटो सेक्टर कभी बाजार गर्म रहा जहां लोगों ने सराफा में इन्वेस्टमेंट की नजर से खर्च किए तो वही लोगों ने कमर्शियल और लग्जरी गाड़ियों सहित टॉप मॉडल की गाड़ियों में एडवांस बुकिंग करा रखी थी महिंद्रा शोरूम के संचालक एवं एफ ए डी ए के रीजनल डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने भी ऑटो सेक्टर में पिछले वर्ष की तुलना में 25 से 30 परसेंट उछाल आने की बात कही है
अब बात करें धनतेरस के दिन महत्वपूर्ण खरीददारी जिसमें की सोने चांदी की खरीदी पर लोग विशेष ध्यान देते हैं सराफा मार्केट में भी इस बार 25 से 30 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली सर्राफा व्यवसाई नवाकार ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि गवर्नमेंट द्वारा सोने का रेट बढ़ाये जाने के बाद भी लोगों ने सोने चांदी की खरीदारी और कॉइन के जरिए इन्वेस्ट पर अपना रुझान दिखाया है जिसके चलते सराफा व्यापार में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है