HomeBreaking Newsटाटा वर्कशॉप में कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, अविनाश यादव ने किया...

टाटा वर्कशॉप में कोबरा निकलने से मचा हड़कंप, अविनाश यादव ने किया सफल रेस्क्यू

छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज सुबह टाटा वर्कशॉप के वॉशिंग सेंटर के पास करीब ढाई फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। सांप को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे और तुरंत सहायता के लिए कॉल किया गया।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए पूरी सतर्कता के साथ कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

अविनाश यादव के त्वरित और साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन की सभी ने सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और RCRS टीम को धन्यवाद दिया।

अविनाश यादव ने लोगों को यह भी समझाया कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं, सांप को नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत विशेषज्ञों से संपर्क करें।

इस घटना से फिर साबित हुआ कि RCRS टीम और विशेष रूप से अविनाश यादव संकट की घड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

📞 सांप रेस्क्यू हेल्पलाइन नंबर
📱 9827917848, 9009996789, 7987957958

RCRS टीम द्वारा किए गए इस तरह के निरंतर प्रयास सराहनीय हैं और समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Must Read