HomeBreaking Newsजिले में एक भी पुनर्वास गांव मॉडल गांव नहीं जबकि अरबों का...

जिले में एक भी पुनर्वास गांव मॉडल गांव नहीं जबकि अरबों का DMF फंड जिले में, कोरबा में DMF फंड का हो रहा दुरुपयोग, सर्व समाज के बैनर तले SECL की सभी खदानों को एक दिन के लिए बंद कराकर भूविस्थापितों को दिलाया जाएगा न्याय : विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम

छत्तीसगढ़/कोरबा :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पाली तानाखार विधायक , तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा जिला पुनर्वास समिति की बैठक में कोई समस्या का समाधान नहीं निकला है इसके लिए चारों एरिया गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, कोरबा बुडबुड पाली की एसईसीएल खदान को सभी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण बंद करायें तभी भूविस्थापितों की समस्याओं का समाधान होगा, हमारे द्वारा जल्द ही एक सर्व समाज के रूप में एक संगठन तैयार किया जाएगा जो एसईसीएल की सभी खदानों को एक दिन के लिए बंद कराएगा और भू विस्थापितों को न्याय दिलाया जाएगा, लोग एसईसीएल को अपनी जमीन देकर नौकरी और मुआवजे पुनर्वास सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आए दिन आंदोलन करते रहते हैं भू स्वामी कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं, कई भूस्वामियों की नौकरी के इंतजार में उम्र निकल गई लेकिन एसईसीएल में नौकरी नहीं मिली यह कहां का न्याय है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिले में DMF फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है पूर्व में DMF फंड में हुए भ्रष्टाचार की जांच आज तक अधूरी है प्रभावित गांवों में से एक भी पुनर्वास गांव को मॉडल गांव आज तक नहीं बनाया गया है जो दुर्भाग्य है जबकि जिले में DMF का अरबों का फंड है, जो इन्हीं भू विस्थापितों के क्षेत्र में खर्च करने के लिए प्रावधान है, लेकिन आज तक भू विस्थापितों के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं क्षेत्र की सड़कों से लेकर पेयजल अच्छा स्वास्थ्य और शिक्षा आदि की समस्या बनी हुई है l

Must Read