HomeBreaking Newsकोरबा जिले में पशु चिकित्सकों की कमी, जानवरों की जान पर बन...

कोरबा जिले में पशु चिकित्सकों की कमी, जानवरों की जान पर बन आई आफत

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले में पशु चिकित्सक और सहायक पशु चिकित्सकों की भारी कमी के कारण पशुपालकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं कोरबा-रायगढ़ लोकसभा जोन प्रभारी आनंद सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है।

उन्होंने बताया कि जून 2025 में बड़े पैमाने पर चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया, जिससे जिले में पहले से मौजूद कमी और बढ़ गई। मौसम बदलते ही पशुओं में कई बीमारियाँ फैल रही हैं, लेकिन उपचार के अभाव में पशुपालकों के सामने कठिनाइयाँ खड़ी हो गई हैं।

- Advertisement -

आनंद सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की कमी के कारण कई मवेशियों की जान तक जा चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सक और सहायक पशु चिकित्सकों की पूर्ति की जाए, ताकि पशुपालकों को राहत मिल सके और मवेशियों की जान बचाई जा सके। इस दौरान आजाद बक्स ,आसिफ और सोमराज सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।

 

Must Read