छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा आज कोरबा जिला पंचायत से भार मुक्त कर दिए गए हैं वही उनके स्थान पर जिला पंचायत सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नगर निगम आयुक्त का दायित्व संभाल रही आईएएस अधिकारी प्रतिष्ठा ममगई को सौपा गया है जिसे लेकर जिले में चर्चा का माहौल गर्म है, क्योंकि नगर निगम क्षेत्र में ही साफ सफाई पेयजल एवं निगम क्षेत्र में हाल ही में बनाई गई करोड़ों की लागत से बनी सड़कों की दुर्दशा पर शहर के लोग नगरीय प्रशासन को कोसते नहीं थक रहे हैं वहीं दूसरी ओर डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, टीपी नगर स्थित एक पैथोलॉजी लैब में प्रतिदिन 8 से 9 डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं जो की इंदिरा विहार, मुड़ापार जैसी पास कॉलोनियों में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यहां तक की नगर निगम के महापौर के घर के आसपास डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है लोगों का आक्रोश है कि समय रहते नालियों की साफ सफाई नहीं कराई गई जिसके चलते डेंगू के लारवा पनपने का स्थान और मौका मिला जिसके चलते आज डेंगू पैर पसारते जा रहा है वैैरहाल नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई अब शहरी व्यवस्था के साथ-साथ ग्रामीण व्यवस्थाओं को भी संभालेगी अब देखना यह है कि दो दो प्रभार में रहते प्रतिष्ठा ममगई प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जनता के सामने कितना खरा उतरती है ।