HomeBreaking Newsखेत में बना कुआं धंसा — पति, पत्नी और बेटा लापता, गांव...

खेत में बना कुआं धंसा — पति, पत्नी और बेटा लापता, गांव में मातम, कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कलेक्टर ने क्या कहा देखिए

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धनवार में एक  कुआं अचानक धंस गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य — छेदूराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचनबाई (53) और पुत्र गोविंद श्रीवास (30) — लापता हो गए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

- Advertisement -

चप्पलों के आधार पर पहचान, मलबे में दबे होने की आशंका
घटनास्थल पर तीनों की चप्पलें मिलने के बाद यह आशंका गहराई है कि वे सभी उसी समय कुएं के पास मौजूद थे और मिट्टी धंसने के चलते उसमें दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीआई धर्मनारायण तिवारी की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया।

40 फीट गहरा कच्चा कुआं — बारिश में कमजोर पड़ी मिट्टी बनी हादसे की वजह
परिवार के मुखिया छेदूराम श्रीवास ने गर्मी के दिनों में पानी की आवश्यकता को देखते हुए अपने खेत में लगभग 40 फीट गहरा कुआं खुदवाया था, जिसमें टुल्लू पंप भी लगाया गया था। सोमवार शाम को पंप निकालने के दौरान मुंडेर धंस गया और पहले एक सदस्य गिरा, फिर उसे बचाने पहुंचे दो और सदस्य भी मलबे में समा गए।

 रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन, जेसीबी से मलबा हटाने की कोशिश
पुलिस द्वारा 2 जेसीबी मशीनें लगाकर मलबा हटवाया जा रहा है। मौके पर आपदा बचाव दल सक्रिय है और लापता लोगों की तलाश में राहत कार्य जारी है।

कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे, हालात का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। उन्होंने राहत कार्यों की निगरानी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू में कोई कमी न हो। साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया।

Must Read