HomeBreaking Newsपुलिस अधीक्षक ने लिया क्राइम मीटिंग महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण...

पुलिस अधीक्षक ने लिया क्राइम मीटिंग महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश,  वर्षा ऋतु में नदी नालों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर पूर्व तैयारी रखने दिए सुझाव

छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों का क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराध , चालान , शिकायत एवं मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही वर्षा ऋतु में छोटे-मोटे नदी नालों में जलभराव की स्थिति एवं डुबान क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने, राहत एवं बचाव हेतु पूर्व कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया , माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संभावित दौरे के दौरान जिले में शांति सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने , गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक  लितेश सिंह , एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के साथ सभी थाना चौकी के प्रभारी उपस्थित थे ।

Must Read