HomeBreaking Newsकेजीबीवी की अधीक्षिका को किया गया कार्यमुक्त

केजीबीवी की अधीक्षिका को किया गया कार्यमुक्त

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कटघोरा की छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती गायत्री खाण्डे को उनके मूल शाला हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है। सरपंच ग्राम डोंगरी विकासखण्ड कटघोरा द्वारा मांग की गई थी कि हायर सेकेण्डरी स्कूल डोंगरी की व्याख्याता श्रीमती गायत्री खाण्डे को अधीक्षिका बनाए जाने पर विद्यालय में वाणिज्य संकाय का अध्यापन प्रभावित हो रहा है। इसलिए व्याख्याता को मूल शाला में पदस्थ किया जाए। सरपंच की मांग को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रीमती खाण्डे अधीक्षिका को मूलशाला डोंगरी हेतु कार्यमुक्त किया गया है।

Must Read