HomeBreaking Newsमां को कंधे पर लाद लाया बेटा, लेकिन जिंदगी हार गई मधुमक्खियों...

मां को कंधे पर लाद लाया बेटा, लेकिन जिंदगी हार गई मधुमक्खियों से जंग लड़ते-लड़ते

छत्तीसगढ़/कोरबा :- गांव की शांति उस वक्त मातम में बदल गई जब खेत में काम कर रही 75 वर्षीय महिला पर मधुमक्खियों के झुंड ने ऐसा कहर बरपाया कि उनकी जान चली गई।
यह दर्दनाक हादसा उरगा थाना क्षेत्र के बनधवाभाठा गांव में हुआ, जहां सिहारिन बाई अपने बेटे सुरेश यादव के साथ खेत में काम कर रही थीं।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि मां-बेटा खेतों में अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे। तभी अचानक सिहारिन बाई की चीखें गूंजीं। सुरेश दौड़कर वहां पहुंचा तो देखा – मां जमीन पर गिरी थीं और पूरा झुंड उन पर टूट पड़ा था।
सुरेश ने किसी तरह मधुमक्खियों से जूझते हुए मां को अपने कंधे पर उठाया और भागते हुए घर लाया। इस दौरान झुंड ने उसे भी नहीं छोड़ा। मधुमक्खियों का झुंड गांव तक पीछा करता रहा।

परिजनों ने तत्काल सिहारिन बाई को निजी वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतका के दामाद संत राम ने बताया कि घटना वाले खेत के पास पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था। शायद खेत में हलचल या तेज आवाज की वजह से वे बौखला गईं और एक साथ हमला कर दिया।

एक-दो डंक से मौत नहीं होती… पर जब पूरा झुंड टूट पड़े, तो मौत भी घेर लेती है।
– संत राम, दामाद

गांव में यह पहला मौका नहीं है जब मधुमक्खियों ने हमला किया हो, लेकिन इतनी बड़ी जानलेवा घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों और बस्तियों के पास ऐसे छत्तों को हटवाने की व्यवस्था की जाए।

Must Read