छत्तीसगढ़/कोरबा :- आर्केस्ट्रा में गाने वाली एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई है। पति स्कूटी लेकर घर से फरार हो गया है ।पुलिस और आम लोगों को संदेह है कि माही ठाकुर की मौत का कारण उसका पति ही है। कोरबा जिले के हरदी बाजार मे 25 वर्षीय माही ठाकुर अपने पति राहुल बड़ी बहन पूजा और माता बूंदी बाई के साथ निवासरत थी। आज सुबह माही की मां जब हमेशा की तरह उसके कमरे में झाड़ू पोछा के लिए आई तो उसका दरवाजा बाहर से बंद मिला। खोल कर देखा तो बेटी को मृत पाया उसका पति स्कूटी लेकर फरार हो गया है मामले की सूचना मिलने पर हरदी बाजार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।