अनियमित दिनचर्या एवं गलत आहार विहार मधुमेह का मुख्य कारण-डॉ. नागेन्द्र शर्मा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल के निर्देशानुसार, रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “सपने” के अंतर्गत “मधुमेह सुरक्षा” के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में दिनांक 16 मार्च 2022 बुधवार को आयोजित निशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चिकित्सक सदस्य लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं शिविरार्थियों ने भारत माता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के पूजन के साथ किया। शिविर में मधुमेह रोगियों की ब्लड शुगर की निशुल्क जांच के साथ शिविरार्थीयों को आहार-विहार , दिनचर्या- ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए मधुमेह पर नियंत्रण एवं इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ साथ निशुल्क औषधि भी प्रदान की गई । शिविर में अपनी चिकित्सकीय सेवायें दे रहे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चिकित्सक सदस्य लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए अनियमित दिनचर्या एवं गलत आहार विहार को मधुमेह का मुख्य कारण बताते हुए इसे सुधारने के लिए कहा । साथ ही उन्होंने मधुमेह से बचाव का सबसे सरल और आसान उपाय संतुलित भोजन और बेहतर दिनचर्या को बताते हुये सभीको योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने को कहा। शिविर में पहुंचे रोगियों ने निःशुल्क रक्त शर्करा के जांच के साथ साथ चिकित्सा परामर्श , औषधि, आहार विहार की जानकारी तथा योग प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसनता व्यक्त करते हुए अपने रोग पर नियंत्रण तथा इससे मुक्ति के प्रति विश्वस्तता का भाव प्रकट करते हुए आयोजकों तथा चिकित्सकों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। शिविर में रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की अध्यक्षा लायन गजेंद्र राठौड़, सचिव लायन शांता मडावे, कोषाध्यक्ष लायन आदिल खान, चिकित्सक सदस्य लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, बीओडी मेंबर लायन सुधीर सक्सेना, लायन शिव जायसवाल, लायन नुसरत खान, लायन संतु साहू, के अलावा अश्विनी बुनकर, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडेय, अमरनाथ, सोनिया आर्मो, सुलेंदर नेटी, एवं पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा के संचालक द्वय विपिन जायसवाल तथा पूर्णिमा जायसवाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।