छत्तीसगढ़/कोरबा :- थाना हरदीबाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को कोरबा से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गए सोने के लॉकेट व मटर दाना ख़रीदने वाले सोनार को भी पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, 5 अगस्त 2025 को रेल डबरी उतरदा निवासी कुंजमति पटेल से जनरल स्टोर में सिगरेट लेने के बहाने आए युवक ने मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। 6 अगस्त को ग्राम बोईदा में जयकुंवर से बल्ब ख़रीदने के बहाने, और उतरदा बस स्टैंड में सतरूपा मरावी से बस की जानकारी पूछते हुए मंगलसूत्र लूटने की वारदातें हुईं। तीनों मामलों में अपराध क्रमांक 133/2025, 134/2025 और 135/2025 दर्ज किए गए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नितिष ठाकुर और सीएसपी विमल कुमार पाठक के निर्देशन में टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान सूरज यादव (33 वर्ष), निवासी राताखार गढ्ढापारा के रूप में की। 8 अगस्त को उसे कोरबा से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक (सीजी 12 बीएच 0793) और सोने का लॉकेट बेचने से मिली ₹10,000 नकद बरामद हुए।
जांच में पता चला कि लूटे गए 13 नग सोने के लॉकेट व 4 नग मटर दाना को मुकेश सोनी उर्फ मोनू (37 वर्ष), निवासी रानी रोड ने यह जानते हुए खरीदा था कि यह चोरी का माल है। पुलिस ने उससे भी चोरी का मसरूका जब्त कर लिया।
दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।