HomeBreaking Newsमांड नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रही चैन माउंटेन मशीन...

मांड नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रही चैन माउंटेन मशीन को खनिज विभाग ने जप्त कर की कार्यवाही

छत्तीसगढ़/कोरबा :- रात के अंधेरे में रेत का अवैध उत्खनन कर रही चैन माउंटेन मशीन को खनिज विभाग ने जप्त करते हुए कार्यवाही की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्राम कुदमुरा स्थित मांड नदी में मशीन द्वारा रेत का अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 14/10/2024 की रात्रि को ग्राम कुदमुरा तहसील भैसमा में मांड नदी से रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न 1 नग चैन माउंटेन मशीन हुंडई 210 को ख़ान एवं खनिज (विकास और विनियमिन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई है. हालांकि यह मशीन किसकी है खनिज विभाग ने खुलासा नहीं किया है ।

Must Read