छत्तीसगढ़/कोरबा :- मानवाधिकारों के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने, नव वर्ष मिलन समारोह के आयोजन, नए सदस्यों को पहचान पत्र (आई-कार्ड) वितरण तथा वर्ष 2026 की आगामी कार्य योजना को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारतीय मानवाधिकार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 03 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले मानवाधिकार जागरूकता एवं नव वर्ष विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा, दायित्व निर्धारण एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही संगठन द्वारा मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार, जनहित में किए जाने वाले कार्यों एवं भावी गतिविधियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में संगठन के संभाग अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह, प्रदेश महासचिव श्री प्रीतम राठौड, जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रिया कुलदीप, उपाध्यक्ष श्री बी. डी. कुलदीप सहित श्री ध्वजाराम जी, श्री अरुण दास जी, श्री अनुज राम जी एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग, सक्रिय सहभागिता एवं संगठनात्मक मजबूती के संकल्प को दोहराया।
















