HomeBreaking Newsअधिवक्ता ने शत्रुघ्न राजपूत एवं समर्थकों पर कार्रवाई की मांग की

अधिवक्ता ने शत्रुघ्न राजपूत एवं समर्थकों पर कार्रवाई की मांग की

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  अधिवक्ता दिलीप कुमार मिरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कोरबा पुरानी बस्ती निवासी शत्रुघ्न राजपूत एवं उनके 15-20 समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बीते 10 माह से शत्रुघ्न राजपूत द्वारा परिवार के सदस्यों को धमकाया जा रहा है और गत 5 नवम्बर को उन्होंने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी। मिरी ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जातिगत उकसावे से भी माहौल बिगाड़ा जा रहा है।

Must Read