HomeBreaking Newsश्रमिक नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल कहा कोयला, डीजल,...

श्रमिक नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल कहा कोयला, डीजल, कबाड़ चोरी रोकने पुलिस प्रशासन से नहीं मिल पा रहा सहयोग

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में कबाड़, डीजल, कोयला चोरी चरम पर है जिसे लेकर हर वर्ग चिंतित नजर आ रहा है युवा वर्ग इन गैरकानूनी कार्यों के दलदल में फंसते चले जा रहे हैं युवाओं के भविष्य को लेकर उनके अभिभावक भी चिंतित हैं, और लोगों में भय का माहौल है जिले में चोरी लूटपाट गुंडागर्दी की घटनाओं में वृद्धि हुई है ।

इन तमाम मुद्दों को लेकर जब 26 मार्च को श्रमिक संगठनों के द्वारा देशव्यापी हड़ताल मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से जिले में डीजल, कबाड़, कोयला चोरी के मामले पर सवाल पत्रकारों ने पूछा तो सीटू के महासचिव बीएम मनोहर ने कहा इसमें हमारी भी गलती है लेकिन हम करें भी क्या पुलिस प्रशासन से हमें भरपूर सहयोग नहीं मिल पाता अगर हम डीजल, कबाड़ और कोयला चोरी करने वालों को पकड़ते हैं तो कार्यवाही करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है लेकिन इनके द्वारा सहयोग नहीं मिल पाता इसी कारण हम कुछ नहीं कर पाते । आपको बता दें कि बीते लगभग 6 माह से डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद हैं जिले में कोयला खदानों से कोयला चोर चोरी कर कोयले की मंडी लगा रहे हैं वेट तोल मशीन से कोयला तौलकर ट्रकों में भरकर रात को पार किए जा रहे हैं सूत्रों की माने तो हर दिन कोयला खदानों से लगभग 40 लाख रुपए की कोयले की चोरी कोल माफियाओं द्वारा कराई जा रही है । इसी प्रकार कोयला खदानों से कबाड़ माफिया भोले-भाले ग्रामीणों के माध्यम से भारी मात्रा में कबाड़ की चोरी भी करवा रहा है श्रमिक नेता की बातों पर गौर करें तो इस बात पर जरा सा भी संदेह नहीं की बिना पुलिस के संरक्षण के बिना इतना बड़ा अवैध कारोबार चल सके कहीं ना कहीं पुलिस का भरपूर संरक्षण इन्हें मिला हुआ है शायद यही कारण है कि बड़े माफिया गिरोह पर कारवाही नहीं हो पा रही है । सवाल यह भी उठता है कि पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रही है क्या किसी सफेद पोस नेता का इस अवैध कारोबार में संरक्षण देने का हाथ है अगर है तो सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे सरकार की छवि पर धब्बा ना लगे ।

Must Read