छत्तीसगढ़/बिलासपुर :- दिनांक 21.06.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर गुम्बर पेट्रोल पम्प मेन रोड बिलासपुर के पास से 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 10 एच 2369 को रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम सरवन कुमार चिचाम पिता रेशम सिंह चिचाम उम्र 21 वर्ष निवासी पुटी परवना थाना पसान जिला कोरबा एवं रंजीत कुमार मार्को पिता भागीरथी मार्को उम्र 21 वर्ष निवासी सेन्हा थाना पसान जिला कोरबा ( छ.ग. ) का रहना बताये जिन्होने अवैध कबाड वाहन मे लोड कर ब्रिकी हेतु रायपुर ले जाना बताया । आरोपियों द्वारा कबाड रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नही कर सका । आरोपियों के कब्जे से 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 10 एच 2369 वाहन मे लोड लोहे के स्क्रेब , वाहन के कटे हुये पार्ट्स , टीन , पुरानी एंगल , पाईप , पुरानी सरिया , लोहे के चैनल गेट व अन्य सामान का कबाड सामान कुल वजनी 21,070 कि.ग्रा . कीमती जुमला वाहन सहित 16 लाख रू . मशरूका जप्त कर आरोपियों को धारा 41 ( 1-4 ) जाफौ / 379 भादवि मे गिरफ्तार कर दिनांक 22.06.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी । सूत्रों की माने तो कोरबा जिले में किसी अशरफ नाम के कबाड़ी के अवैध कबाड़ नेटवर्क कारोबार में संलिप्ता की खबर, फिलहाल पुलिस कबाड़ कारोबार के सरगना की तलाश और नेटवर्क की खोजबीन कर रही ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह , थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक , उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा , सउनि नवीन दुबे , प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत , आरक्षक हेमंत सिंह , अफाक खान , जितेन्द्र जाधव , प्रशांत राठौर एवं सुरेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही ।
















