HomeBreaking Newsपरिचय सम्मेलन से समाज में आपसी भाई-चारे में होगी वृद्धि , साथ...

परिचय सम्मेलन से समाज में आपसी भाई-चारे में होगी वृद्धि , साथ ही संगठित करने का एक बेहतर प्रयास

  1.  रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय माँ परमेश्वरी महोत्सव, युवक-युवती सम्मेलन एवं प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण मे शामिल हुए वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन 

छत्तीसगढ़/कोरबा  :- वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजपा जिला युवा मोर्चा के महामंत्री नरेन्द्र देवांगन रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय माँ परमेश्वरी महोत्सव, युवक-युवती सम्मेलन एवं प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि माता परमेश्वरी की असीम कृपा से समाज आज प्रगति के पथ पर साथ-साथ एकजुट भी है। प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय महोत्सव व परिचय सम्मेलन से समाज में आपसी भाई-चारे में वृद्धि होगी, साथ ही संगठित करने का एक बेहतर प्रयास है। यह आयोजन हमारे देवांगन समाज की कुल माता परमेश्वरी के ऊपर आस्था, विश्वास बढ़ाने में और पालकों की अपने बच्चों के योग्यतानुसार वर-वधु का चयन करने में सहायक सिद्ध होगा।
हमारा समाज आज प्रगतिशील समाज के तौर पर हर जगह उन्नति की राह पर है।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, परस देवांगन प्रदेश सचिव, रवि देवांगन प्रदेश संगठन मंत्री,मनोहर देवांगन प्रदेश युवा अध्यक्ष, किरण देवांगन प्रदेश महिला अध्यक्ष
, चंद्रभान देवांगन दुर्ग संभाग संयोजक, मणिशंकर देवांगन बस्तर संभाग संयोजक, ईश्वर देवांगन प्रदेश संरक्षक, झखेन्द्र देवांगन प्रदेश संरक्षक, मेघनाथ देवांगन, प्रदेश संरक्षक प्रवक्ता सत्यनारायण देवांगन, अशोक देवांगन, दानसिंग देवांगन सहित अधिक संख्या में समाज के प्रमुखजन उपस्थित रहे।

Must Read