HomeBreaking Newsअपमानित हो रहे तिरंगे को व्यवस्थित किया गया, विद्युत पोल में लगे...

अपमानित हो रहे तिरंगे को व्यवस्थित किया गया, विद्युत पोल में लगे अवैध होर्डिंग हादसे को कर रहे आमंत्रित, शहर की सुंदरता हो रही नष्ट

छत्तीसगढ़/कोरबा :- सीएसईबी चौक में तिरंगा यात्रा के दौरान लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को व्यवस्थित किया गया हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट के खंभे पर लगे अवैध होल्डिंग को हटाने निगम के अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं जिसके कारण आने जाने वाले लोगों की दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, वही शहर की सुंदरता भी नष्ट हो रही है ।

- Advertisement -

बता दे की तिरंगा यात्रा के दौरान सीएसईबी चौक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे लेकिन यात्रा अवधि खत्म होने के 5 दिन बाद भी तिरंगा लगे हुए थे आंधी तूफान के कारण तिरंगे नीचे झुक कर गिरने की कगार में थे जिससे तिरंगे का अपमान हो रहा था वही चारों तरफ अवैध होल्डिंग भी लगाई गई थी इस मामले को लेकर सुर्खियां न्यूज़ ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया इसके बाद चौक में लगे अपमानित हो रहे तिरंगे को व्यवस्थित किया गया, वही चौक के चारों तरफ अवैध होल्डिंग को भी हटाया गया, लेकिन शहर के स्ट्रीट लाइट के खाबो में लगी अवैध होर्डिग को हटाने निगम के अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं और अवैध होर्डिंग आंधी तूफान व बारिश के कारण इधर-उधर लटक कर गिर रहे हैं जिसके कारण आने जाने वाले लोगों पर दुर्घटना का साया मंडरा रहा है जिसको समय रहते हटाने की जरूरत है, वही विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध होर्डिंग लगाई गई है जिससे होर्डिंग ठेका एजेंसी को भारी नुकसान पहुंच रहा है वही जगह-जगह लगाई गई अवैध होल्डिंग के चलते शहर की सुंदरता नष्ट हो रही है अब देखना होगा की खबर प्रकाशित करने के बाद निगम के अधिकारी अवैध होल्डिंग हटाने हिम्मत जुटा पाते हैं या नहीं l

Must Read