HomeBreaking Newsभराव होने पर बांगो बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते...

भराव होने पर बांगो बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कार्यपालन अभियंता बांगो बांध ने बताया है कि आज दिनांक 15/09/2025 को दोपहर 3:00 बजे मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.00 मीटर एवं जलभराव 90.12% हो गया है। बांध का जलस्तर एवं जल की आवक यदि लगातार बढ़ती रही अथवा जलभराव 92% से अधिक होने पर एवं जल की अत्यधिक मात्रा में आवक होने पर मिनीमाता बांगो बांध के जलद्वार (गेट) पुनः खोले जा सकते है।

Must Read