छत्तीसगढ़/कोरबा :-स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के डीन डॉ. के. के. सहारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल श्री सुमेर सिंह, आयु 50 वर्ष, निवासी एवं किसान, जहर सेवन की शिकायत के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किए गए थे।
डॉ. सहारे ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षण एवं उपचार के दौरान यह पाया गया कि मरीज पर जहरखुरानी का कोई भी प्रभाव नहीं है। आगे की विस्तृत जांच में स्पष्ट हुआ कि मरीज को हो रही स्वास्थ्य समस्याएँ जहर सेवन के कारण नहीं, बल्कि पूर्व में किए गए शराब सेवन के विथड्रावल सिम्प्टम के कारण उत्पन्न हुई हैं।
मरीज की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति के पूर्ण उपचार और विशेष देखभाल हेतु उन्हें एम्स रायपुर स्थानांतरित किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा मरीज की स्थिति पर सतत निगरानी रखी गई और आवश्यक सभी चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
















