HomeBreaking Newsजंगल मार्ग से चोरी का रेत लेकर निकल रहे ट्रैक्टर को हाथी...

जंगल मार्ग से चोरी का रेत लेकर निकल रहे ट्रैक्टर को हाथी ने पकड़ा

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोरबा के कटघोरा वन मंडल का कोरबी सर्कल भी जिले के अन्य स्थानों की तरह ही रेत चोरों का स्वर्ग बना हुआ है। घने जंगल से चोर ट्रैक्टर में रेत भरकर उसको जहां-तहां खपाते हैं। लगता है चोरों की यह हरकत जंगली हाथियों को भी नागवार गुजर रही है। तभी तो रेत भरे ट्रैक्टर के पीछे जैसे ही एक हाथी पड़ा, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। हाथी ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास किया। ट्रैक्टर पलटा तो नहीं लेकिन सड़क के किनारे लुढ़क गया।

- Advertisement -

Must Read