HomeBreaking Newsडायल 112 के चालक पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप

डायल 112 के चालक पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप

आपातकालीन सेवा पर सवाल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले से एक अत्यंत गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग और आपातकालीन सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डायल 112 वाहन में पदस्थ एक चालक सहित अन्य युवकों पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। मामले के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि डायल 112 में तैनात चालक ने अपने कुछ परिचितों के साथ मिलकर युवती को बहला-फुसलाकर एक निजी आवास में ले गया, जहां उसके साथ गंभीर आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया।

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पीड़िता को उपचार एवं चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सिविल लाइन थाना में प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

पांच आरोपी बताए जा रहे, दो हिरासत में

सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुल पांच आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी निगरानी

डायल 112 जैसी आपातकालीन सेवा से जुड़े कर्मचारी पर इस प्रकार के गंभीर आरोप सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष, पारदर्शी और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि आम नागरिकों के विश्वास से भी जुड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस की आगामी कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Must Read