HomeBreaking Newsजिला सड़क सुरक्षा समिति एवं एनकोर्ड की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम...

जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं एनकोर्ड की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा शहर में बढ़ते यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एवं एनकोर्ड (Narcotics Coordination) की बैठक अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित की जाएगी।
यह बैठक समय-सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न होगी। यदि किसी अपरिहार्य कारणवश अथवा अवकाश की स्थिति में बैठक आयोजित करना संभव नहीं होगा, तो इसे द्वितीय मंगलवार को रखा जाएगा।
इन बैठकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे, जिससे आम नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Must Read