छत्तीसगढ़/कोरबा :- संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्येश्य से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन संपन्न किया जाना है। युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों में जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। युवा उत्सव आयोजन में इस वर्ष आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष तक (प्रतिभागियों हेतु) एवं 18 से 40 वर्ष तक (संगतकारों हेतु) निहित की गई है। जिसके अंतर्गत विधाएं- 1. लोक नृत्य (10 सदस्य एवं 03 संगतकार), 2. पंथी नृत्य (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 3. राउत नाचा (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 4. सुआ नृत्य (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 5.करमा नृत्य (10 सदस्य एवं 02 संगतकार), 6.लोक गीत(10 सदस्य एवं 03 संगतकार), 7. वाद-विवाद (02 सदस्य), 8. कहानी लेखन (01 सदस्य), 9. चित्रकला(01 सदस्य), 10. कविता लेखन(01 सदस्य), 11.नवाचार(02 सदस्य), 12. एकांकी(12 सदस्य), 13.पारंपरिक वेशभूषा(02 सदस्य), 14. रॉक बैंड(10 सदस्य) सहित कुल 14 विधाएं शामिल की गई हैं। कोरबा जिला में युवा उत्सव का आयोजन 19 दिसम्बर एवं 20 दिसंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से वि.गृ.उ.मा.वि. क्र 01, कोरबा में आयोजित किया जाना है।
युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, कोरबा (पता-जी.एस.टी. बिल्डिंग, प्रथम तल, कलेक्टोरेट परिसर) में अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं ‘‘माई भारत युवा पोर्टल‘‘ में अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिला से सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन फॉर्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति संलग्न करेंगे। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 13. दिसंबर 2025 है। अधिक जानकारी के लिये व्हाट्सएप नंम्बर 8349459386 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोरबा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा द्वारा विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19.12.2025 एवं 20.12.2025 को प्रातः 09ः00 बजे से वि.गृ.उ.मा.वि.क्र 01, कोरबा में आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता में 10 खेलों (एथलेटिक्स में 100 मी, 400 मी, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी) को सम्मिलित किया गया है। महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 02 आयुवर्ग 09-18 वर्ष तक एवं 19-35 वर्ष तक महिला/बालिका खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित उपरोक्त खेलों से दोनों आयुवर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी/दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिला में सक्रिय है तो उनके दल, जिला स्तरीय आयोजन में सम्मिलित हो सकेंगे। प्रत्येक स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी की जानकारी निर्धारित पंजीयन प्रपत्र में प्राप्त की जायेगी। संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिले में सक्रिय है तो उनके दल जिला स्तरीय आयेजन में सम्मिलित हो सकेंगे।
युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, कोरबा (पता-जी.एस.टी. बिल्डिंग, प्रथम तल, कलेक्टोरेट परिसर) में अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं ‘‘माई भारत युवा पोर्टल‘‘ में अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिला से सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन फॉर्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति संलग्न करेंगे। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 13. दिसंबर 2025 है। अधिक जानकारी के लिये व्हाट्सएप नंम्बर 8349459386 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोरबा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा द्वारा विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19.12.2025 एवं 20.12.2025 को प्रातः 09ः00 बजे से वि.गृ.उ.मा.वि.क्र 01, कोरबा में आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता में 10 खेलों (एथलेटिक्स में 100 मी, 400 मी, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी) को सम्मिलित किया गया है। महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 02 आयुवर्ग 09-18 वर्ष तक एवं 19-35 वर्ष तक महिला/बालिका खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित उपरोक्त खेलों से दोनों आयुवर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी/दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिला में सक्रिय है तो उनके दल, जिला स्तरीय आयोजन में सम्मिलित हो सकेंगे। प्रत्येक स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी की जानकारी निर्धारित पंजीयन प्रपत्र में प्राप्त की जायेगी। संबंधित खेलों के खेल संघ यदि जिले में सक्रिय है तो उनके दल जिला स्तरीय आयेजन में सम्मिलित हो सकेंगे।
















